आधे शरीर पर पेंट-शर्ट और आधे पर साड़ी, कोर्ट पहुंचा शख्‍स, हैरान कर देगी वजह - Informative Circle

Latest

Come Here For New Technological News

Monday, 23 June 2025

आधे शरीर पर पेंट-शर्ट और आधे पर साड़ी, कोर्ट पहुंचा शख्‍स, हैरान कर देगी वजह

MP Crime News : सोमवार को आगर मालवा कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपने ढाई साल के बेटे के अपहरण के आरोप में फरार चल रहा मनोज बामनिया आधे शरीर पर पेंट-शर्ट और आधे पर साड़ी पहने कोर्ट में हाजिर हुआ. पुलिस ने उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित कर रखा था. मनोज ने दावा किया कि उसने पिता की ममता दिखाने के लिए यह अनोखा रूप धारण किया. घटना 16 मार्च, 2025 की है, जब मनोज ने अपनी पत्नी रीना की बहन से बच्चे का अपहरण कर लिया था. रीना ने मनोज पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया है, और बच्चे की सुपुर्दगी कोर्ट ने मां को दी थी.

from क्राइम News in Hindi, क्राइम Latest News, क्राइम News https://ift.tt/M73RwqB

No comments:

Post a Comment