बदमाशों को नहीं भगवान का डर, मंदिर में घुसकर महंत के सीने पर तानी बंदूक, दानपेटी से लूटी नगदी - Informative Circle

Latest

Come Here For New Technological News

Monday, 30 January 2023

बदमाशों को नहीं भगवान का डर, मंदिर में घुसकर महंत के सीने पर तानी बंदूक, दानपेटी से लूटी नगदी

Loot in Temple. मध्यप्रदेश के श्योपुर में बरीदेह सरकार हनुमान मंदिर में आधी रात को बदमाश जा घुसे. बदमाशों ने महंत और वहां मौजूद 3 लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद मंदिर की तलाशी ली. फिर लुटेरों ने मंदिर में रखी दानपेटी से लगभग 50 हजार रुपए की रकम लूट ली. सुबह होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इस लूट की वारदात को लेकर भक्तों में काफी नाराजगी है. लोग पुलिस से आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस भी आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/UsZBQGx

No comments:

Post a Comment