'Sarkaru Vari Paata' Film Review: एक उद्देश्यपूर्ण फिल्म की निरुद्देश निर्मिति है - Informative Circle

Latest

Come Here For New Technological News

Saturday, 25 June 2022

'Sarkaru Vari Paata' Film Review: एक उद्देश्यपूर्ण फिल्म की निरुद्देश निर्मिति है

'Sarkaru Vari Paata' Film Review: पैसा वसूल करने वाले को अपने पैसे पाने की चिंता करनी चाहिए, लेकिन गरीब और मध्यमवर्ग को पैसा लौटाने की चिंता होने लगती है और उच्च वर्ग के लोग न लेते समय और न लौटाते समय चिंता करते हैं. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ 'सरकारु वारी पाटा' फिल्म में इस समस्या और इस असमानता को दिखाया गया है. एक बढ़िया उद्देश्य पर बनी फिल्म बहुत ही निरुद्देश हो जाती है. तेलुगू सिनेमा की एक कमज़ोरी है कि वे विषय तो अच्छे चुनते हैं, लेकिन उसका प्रस्तुतिकरण इतना नाटकीय कर देते हैं कि ओटीटी में तरह तरह का कॉन्टेंट देख चुके दर्शक इस से जल्दी ऊब जाते हैं फिर भले ही फिल्म में महेश बाबू जैसा सुपर स्टार ही क्यों न हो.

No comments:

Post a Comment