Film Review 'FIR': कहानी का आइडिया तो अच्छा है, लेकिन थोड़ी कल्पना से परे है - Informative Circle

Latest

Come Here For New Technological News

Sunday, 20 March 2022

Film Review 'FIR': कहानी का आइडिया तो अच्छा है, लेकिन थोड़ी कल्पना से परे है

Film Review 'FIR': अगर भारत में बना कोई भी सिनेमा औसत है या उसकी पटकथा में गलतियां हैं या निर्देशक अभिनेताओं का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता है तो तुरंत पकड़ में आ जाता है और दर्शक उसे नकारें भले ही न, लेकिन उसको तुरंत उसकी गलती का एहसास करा देते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाने के लिए जरूरी है कि या तो कोई खालिस भारतीय कहानी ली जाये या फिर किसी भी कहानी की पटकथा और निर्देशन का स्तर ऊंचा रखा जाए. ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गयी- एफआईआर.

No comments:

Post a Comment